Site icon Indiaclimatechange

About us

Indiaclimatechange.com एक भारतीय गैर व्यावसायिक समाचार पोर्टल है जो कि भारत के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, समाज के बारे में विभिन्न मीडिया संस्थानों और आम लोगों को निशुल्क सामग्री प्रदान करता है ।

इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संपादक जाने-माने पर्यावरण लेखक पंकज चतुर्वेदी हैं।

मिशन, उद्देश्य ,दृष्टि और मूल्य

Indiaclimatechange.com में, हम मानते हैं कि बेहतर परिवेश और गुणवत्तापूर्ण जलवायु पत्रकारिता दुनिया को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकती है। इस दिशा में हम किस तरह भागीदारी करना चाहते हैं?, इसके बारे में जानिए।

मिशन और उद्देश्य

हम देश और दुनिया से जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े समाचार, शोध, रिपोर्ट , सकारात्मक प्रयास और गतिविधियों को एकत्र कर हिन्दी में आम लोगों तक पहुँचा कर मौजूदा पत्रकारिता में  जन सरोकार की भावना को सशक्त करना चाहते हैं । आम लोगों को खतरों के प्रति सचेत करना, उसके विकल्प सुझाना और हमारी परंपरा में पहले से उपस्थित पर्यावरणीय मूल्यों को पुनः सक्रिय कर भारत को  जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के हाल में वैश्विक स्थान पर स्थापित करने का प्रयास ही हमारा मिशन है ।

हमारी कार्य योजना

• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर होने वाली गतिविधियों की रिपोर्टिंग और विश्लेषण

• पर्यावरण को प्रभावित करने वाले व्यावसायिक और निजी हितों और प्रकृति के बीच मूल्यों के तनाव की जांच और समेकती मार्ग तलाशना ।

• वैषविक तापमान बढ़ा रही गतिविधियों को समाज और सरकार के सामने लाना और उन्हें विधि अनुसार रोकना ।

• जलवायु संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की आवाज को देना।

• देश को आम लोगों के लिए रहने लायक बेहतर स्थान बनाने के लिए सरकार, समाज और अर्थव्यवस्था से विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव के लिए दवाब बनाना ।

दृष्टि

जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय संकट हमारे समय की सबसे बड़ी त्रासदी है।

Indiaclimatechange.com भारत के आंचलिक ,छोटे और मझोले समाचार पत्र- पत्रिकाओं, डिजिटल माध्यमों, पत्रकार और लेखकों , समाज के लिए चिंतित समुदायों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां  जलवायु परिवर्तन को समझने , इसके राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक वैश्विक  और स्थानीय प्रभाव आदि की जानकारी को साझा किया जा सकता है ।

मूल्य

1 सहयोग: हम खुले मन से ईमानदारी के साथ  देश के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करने वाले छोटे से संस्थान है , जो आम लोगों के सहयोग से , बगैर किसी बड़े कारपोरेट के सहयोग से काम करने को प्रतिबद्धध है । हमारे सहयोगी वे सभी आम भारतीय हैं जो इस धरती को जल-जंगल-जमीन-जन और जानवर के लिए समान हक और सहअस्तित्व में विश्वास रखते हैं ।

2 प्रतिबद्धता: हम सभी तथ्यों, घटनाओं को कड़ाई से जांच कर सही जानकारी के एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को स्थापित करने के इच्छुक हैं। हम प्रत्येक सामग्री पर अपने पाठकों, स्रोतों और सहकर्मियों से मिले फीडबेक का सम्मान करते हैं।

3 अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण: हम भारत के दूरस्थ अञ्चल से ले कर दुनिया के हर कोने से ऐसी कहानियाँ जुटाते हैं, जिन पर प्रायः मीडिया का ध्यान जाता नहीं हैं, जबकि धरती पर मानव के अस्तित्व के लिए ऐसे समाचारों पर गंभीरता से विचार करना अनिवार्य है । हमारे लेख कभी भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं जबकि हर दिन शाम को देश-दुनिया की चुनिंदा खबरे  अगले दिन के पत्र- बुलेटिन में हों तो बेहतर होगा । वैसे इस सेवा का ऐस्टेमाल दुनिया के किसी भी कोने में किया जा सकता है, बस आपको हिन्दीसे अच्छे अनुवादकों की आवश्यकता होगी ।

4 ईमानदारी: हम अपनी संपादकीयऔर वैचारिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और बिना किसी भय या पक्षपात के अपने समाचार और आलेखों को प्रस्तुत करते हैं ।

5 मौलिकता: हमारा रायस है कि हम वे समाचार, लेख, फीचर आप तक पहुँच सकें जो मीडिया के दूसरे संस्थानों से छूट जाती हैं।

6. सहयोग : हम खुले-मन से हैं और नई चुनौतियों को स्वीकार करने के इरादे से सभी से सीखने की कोशिश करते हैं। हम ऐसे सभी सठियोंका दिल से स्वागत अकरते हैं जो जलवायु परिवर्तन अ से उपज रहे खतरे से इस देश और धरती को निरापद बनाने के लिए संवेदनशील हैं । इस दिशा में आपके लेखन, सुझाव, आर्थिक सहयोग  का सदैव स्वागत है ।

7 अभिलाषा : समाज के हर वर्ग तक उनके पास उपलब्ध संचार माध्यम से जलवायु संकट और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश पहुँच सकें ।

Exit mobile version