Indiaclimatechange

हिंदू कालेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान

मां और प्रकृति से ही मानव अस्तित्व : प्रो अंजू श्रीवास्तव 

दिल्ली। मां और प्रकृति दोनों मनुष्य को सदैव देती ही हैं। इन दोनों से ही मनुष्य का अस्तित्व है। एक पेड़ मां के नाम ऐसा अभियान है जिसमें इन दोनों से एक साथ जुड़ाव महसूस होता है। हिंदू कालेज में अभियान का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई ने इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण और प्रकृति के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है। प्रो श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के तपोवन उद्यान में आम का पौधा लगाकर अभियान का शुभरंभ किया। 
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा पल्लव ने बताया कि महाविद्यालय इकाई प्रत्येक स्वयं सेवक को एक पेड़ लगाने के लिए  प्रोत्साहित करेगी। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोगी शिक्षक डा सोनिया कुमारी और डा नौशाद अली उपस्थित थे। महाविद्यालय के उद्यान निरीक्षक बड़ेलाल ने महाविद्यालय परिसर में मानसून के दौरान लगाए जा रहे नए पौधों की जानकारी दी। 
हिंदी साहित्य सभा के छात्र अध्यक्ष आकाश मिश्र और विभाग के पूर्व छात्र अभिनंदन कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत प्रस्तुत किया। अंत में महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी राजेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

डा नौशाद अली

राष्ट्रीय सेवा योजना 

हिन्दू कालेज, दिल्ली

Exit mobile version