Site icon Indiaclimatechange

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की

हिंदी में तकनीकी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना वर्ष 2024 जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसरण में राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रुड़की द्वारा हिंदी में तकनीकी पुस्तक लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “राष्ट्रीय जल जागरूकता पुरस्कार” योजना प्रारंभ की गई है। इस पुरस्कार योजना के अंतर्गत दिनांक 01.01.2024 से 31.12.2024 के दौरान हिन्दी में प्रकाशित तकनीकी पुस्तकें आमंत्रित की जाती हैं।

इस योजना के तहत पुस्तकों को निम्नानुसार दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है :- प्रथम श्रेणी – मौलिक रूप से हिंदी में प्रकाशित तकनीकी पुस्तकें द्वितीय श्रेणी – हिंदी में प्रकाशित अनूदित तकनीकी पुस्तकें पुरस्कार योजना हेतु स्वीकार्य पुस्तकों के विषय : (क) जलविज्ञान (ख) जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में जल (ग) जल के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग (घ) कृषि, वन, पर्यावरण के क्षेत्र में जल की भूमिका पुरस्कार राशि (प्रथम श्रेणी के अंतर्गत) प्रथम – रु. 50,000/- एवं स्मृति चिह्न द्वितीय – रु. 30,000/- एवं स्मृति चिह्न तृतीय – रु. 20,000/- एवं स्मृति चिह्न (द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत) प्रथम – रु. 50,000/- एवं स्मृति चिह्न द्वितीय – रु. 30,000/- एवं स्मृति चिह्न तृतीय – रु. 20,000/- एवं स्मृति चिह्न

योजना का विवरण संलग्न हैं

Exit mobile version