Site icon Indiaclimatechange

जलवायु परिवर्तन पर गुजरात राज्य की कार्य योजना

जलवायु परिवर्तन पर गुजरात राज्य की कार्य योजना

जलवायु परिवर्तन पर गुजरात राज्य की कार्य योजना

गुजरात राज्य भारत के पश्चिमी तट पर 20°6’ उत्तर और 24° 42’ उत्तर° और 68° 10’ पूर्व  से 74° 28’ पूर्व में स्थित है । गुजरात की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई लगभग 590 किमी है तथा पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई लगभग 500 किमी है । राज्य 196,024 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है, जो भारत के क्षेत्र के कुल भौगोलिक का केवल छह प्रतिशत है और इसका समुद्री तट ( 1,1663 कि० मी० ) सबसे  लंबा है । राज्य अरब सागर से बंधा हुआ है पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में समुद्र, उत्तर और उत्तर पूर्व में राजस्थान, और दक्षिण में महाराष्ट्र-  पूर्व में मध्य प्रदेश है ।  राज्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमा उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान के साथ जुड़ी है । कच्छ खाड़ी और खंभात की खाड़ी अरब सागर पर स्थित है. तीन बारहमासी नदियाँ – नर्मदा, तापी और माही दक्षिण गुजरात में स्थित हैं । प्रमुख गैर-बारहमासी नदी, साबरमती साबरकांठा, मेहसाणा और अहमदाबाद के जिलों से होकर बहती है ।  यह लेख/रिपोर्ट  इसी पर आधारित है ।

Exit mobile version