ओजोन परत हो रहा है सुधार,धीरे-धीरे भर रही है दरारओजोन परत हो रहा है सुधार,धीरे-धीरे भर रही है दरार

इस साल जुलाई  के महीने में वैसे तो भारत में कई जगह बाढ़ और धरती खिसकने की घटनाओं ने चिंता बढ़ाई, लेकिन विश्व मौसम संगठन(डब्ल्यूएमओ) ने यह खुशखबरी दी है कि ओजोन परत में धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार सुधार हो रहा है।  वायुमंडल में ओज़ोन परत सूर्य से आने वाले अल्ट्रा-वॉयलेट रेडिएशन यानी पराबैंगनी विकिरण को सोख लेती है। इन किरणों अनेक तरह की खतरनाक और जानलेवा बीमारियाँ होती हैं । पराबैंगनी विकिरण मनुष्य, जीव जंतुओं और वनस्पतियों के लिये अत्यंत हानिकारक है।

सन १९६० में पहली बार ओजोन पार्ट के नुक्सान का पता चला . सन 1981  में दुनिया भर के देश इस समस्या के समाधान के लिए  एक हुए .

मार्च, 1985 में ओज़ोन परत के संरक्षण के लिये वियना में एक विश्वस्तरीय सम्मेलन हुआ,. यहाँ ओजोन  से जुड़े शोध , निरिक्षण आदि के लिए सभी देखों द्वारा एक दुसरे को सहयोग करने का वादा किया गया . यह तय किया गया कि इस खतरे का हल सभी देश मिल कर   निकालेंगे .

वैज्ञानिकों ने इसके लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की भूमिका को अहम माना है।   आप तो जानते ही हो कि धरती के बढ़ रहे तापमान का मुखी कारण ओज़ोन परत  का मोटा होना रहा है । मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल, ओजोन परत को क्षीण करने वाले पदार्थों को रोकने के बारे में की गई एक अंतरराष्ट्रीय संधि है। यह ओजोन परत को संरक्षित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से उन पदार्थों का उत्सर्जन रोकने के लिए बनाई गई है, जिन्हें ओजोन परत को क्षीण करने के लिए उत्तरदायी माना जाता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सफलता के बावजूद ओजोन परत में लंबे समय से आ रहे बदलावों पर नजर रखना और उन्हें समझना जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूएमओ ने अपना पहला ओजोन और यूवी बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के अनुसार स्ट्रैटोस्फेरिक (समतापमंडल) ओजोन में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है।

क्या है मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल?

संयुक्त राष्ट्र ने 16 सितंबर, 1987  को कनाडा के मॉन्ट्रियल में ओज़ोन परत के क्षरण की चिंताओं को ले कर एक सामेलन बुलाया . यहा  सभी देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये . इसे मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल कहा जाता है।

इस पर अमल 1 जनवरी, 1989 को हुआ। इस समझौते में वायदा किया गया कि वर्ष 2050 तक उन तत्वों पर नियन्त्रण किया जायेगा जो ओज़ोन परत को नुकसान पहुँचाते हैं .

क्या आप जानना नहीं चाहोगे कि ओजोन परत क्या है ?

इससे कैसे नुकसान पहुँचता है ??

तो फिर इन्टरनेट पर इन लिंक पर क्लिक करना

https://www.epa.gov/ozone-layer-protection/frequently-asked-questions-about-ozone-layer

इस लिंक पर वीडियो भी देख सकते  हैं — https://www.youtube.com/watch?v=k2aqzqzqqaU